दिल्ली के हाफ मैराथन में नाशिक के पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र कुमार सिंघल हुए सम्मानित

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हाफ मैराथन एनएसजी को केंद्रीय गृहराज्यमंत्री किरण रिजिजू ने हरी झंडी दिखा कर शुरू किया। इस दौरान रिजिजू के साथ मंच पर आईएएस अधिकारी सुदीप लखटकिया, आय टी बी पी के डायरेक्टर जरनल आईएएस एस. एस. देसवाल मौजूद थे। हाफ मैराथन के दौरान केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री किरण रिजिजू ने फ्रांस में आयोजित हुए आयरन मैन -2018 स्पर्धा में भारत की ओर से मेज़बानी कर स्पर्धा को पूर्ण करने वाले नाशिक के पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र कुमार सिंघल को सम्मानचिन्ह देकर सन्मानित किया। सिंघल ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हाफ मैराथन एनएसजी में भागीदारी कर 10 किलोमीटर की दौड़ लगाई। सिंघल द्वारा 10 किलोमीटर की दौड़ पूरी किए जाने के लिए आय टी बी पी के डायरेक्टर जरनल आईएएस एस. एस. देसवाल ने सिंघल को पदक देकर उनका सम्मान किया, साथ ही हाफ मैराथन एनएसजी के विजिताओं को डॉ रविंद्र कुमार सिंघल के हाथों पदक और सम्मान चिन्ह दिलाकर जवानों का हौसला

Dr. Ravinder Singal