आयरनमैन का नासिक मे हुआ जोरदार स्वागत

फ्रांस की जमी पर आयरनमैन का खिताब जीतकर तिरंगा लहराने वाले नासिक पुलिस कमिश्नर रवीन्द्र कुमार सिंगल के नासिक आगमन पर नासिकवासियों ने संध्या अभिमान के कार्यक्रम मे पूरे जोरदार स्वागत कर शुभकामनाएँ दी पुलिस प्रशासन जनप्रतिनिधियों से लेकर युवाओं और बच्चो ने भी गर्मजोशी के साथ आयरनमैन का स्वागत किया । नासिक पुलिस कमिश्नर रवीन्द्र कुमार सिंगल और उनकी बेटी रविजा ने फ्रांस के विची शहर मे आयरनमैन की प्रतियोगिता मे भाग लिया था रवीन्द्र सिंगल ने कहा की मन के हारे हार और मन के जीते जीत है बुलंद हौसलों से ही सफलता मिलती है हमे किसी भी कार्य को करने का जज्बा होना चाहिए असफल हो जाने पर निराश नही होना चाहिये और ना हि किसी कार्य को अधूरा छोड देना चाहिए मेरा पहला कर्तव्य नही मे लॉ इन आर्डर कानून व्यवस्था बनाये रखना और अपराध पर नियंत्रण रखना है।

Dr. Ravinder Singal